हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने हरिद्वार क्षेत्र में बीते 48 घंटे के भीतर हुईं 6 लोगों की मौत पर अफसोस जताया एवं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की।
वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि हरिद्वार जनपद के लक्सर व रायसी क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे बेकाबू ट्रक ने तीन निर्दोष लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके साथ ही एक अन्य मामले में कुछ हमलावरों ने हमलाकर धारदार हथियारों के बल पर युवक को अगवा कर लिया एवं बाद में उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। वहीं पुलिस द्वारा मामले में लीपापोती करते हुए घटना को रेल हादसे का रूप दिया जा रहा है।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने धामी सरकार और स्थानीय प्रशासन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की नाक के नीचे व प्रशासन की मिलीभगत से क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध खनन करने वाले प्रत्येक ट्रक से रूपये लिए जा रहे हैं और अवैध खनन करवाया जा रहा है। पुलिस से प्राप्त संरक्षण की वजह से खनन माफिया बेखौफ होकर खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार हरिद्वार क्षेत्र के जिलाधिकारी का तबादला किया गया, ठीक उसी प्रकार क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक का भी ट्रांसफर किया जाए। वहीं अवैध खनन करवाने वाले पुलिसकर्मियों एवं खनन माफियाओं के विरूद्ध मुकदमें दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र में घटित इस सभी हत्याओं की निष्पक्ष जांच करवाई जाए एवं दोषियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए।
जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को रोकने में स्थानीय पुलिस पूरी तरह से फेल साबित हुई है। क्षेत्र में बढ़ता क्राइमग्राफ पुलिस अधिकारियों एवं अपराधियों के बीच मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है। उन्होंने धामी सरकार से मांग करते हुए कहा कि तत्काल इन अपराधियों पर नकेल कसी जाए व दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वे पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर रही हैं एवं ऐसे सभी मामलों को वे गंभीरता से सरकार तक पंहुचायेंगी। साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ट्रक हादसे में मारे गये मृतकों को परिजनों को 15 लाख रूपये की धनराशि मुआवजे के तौर पर दी जाए।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन