November 16, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

जनसेवी अजय सोनकर ने महान क्रांतिकारी बाबू सत्येंद्रनाथ बोस की जयंती पर किया नमन

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने देश के महान क्रांतिकारी ‘बाबू सत्येंद्रनाथ बोस’ की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सादर नमन किया

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने महान क्रांतिकारी ‘बाबू सत्येंद्रनाथ बोस’ को श्रद्धांजलि देते हुए कहा- “स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भारत माता के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी ‘बाबू सत्येंद्रनाथ बोस’ जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।”

स्वतंत्रता सेनानी बाबू सत्येंद्रनाथ बोस का स्मरण करते हुए पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि बाबू सत्येंद्रनाथ बोस का नाम हमारे देश के महान क्रांतिकारियों में गिना जाता है। देश को आजाद करवाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। आज उनकी जयंती के अवसर पर देश उन्हें याद कर रहा है।

जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि सत्येंद्रनाथ बोस गरम विचारों के क्रांतिकारी थे। वे स्वभाव से भी गरम मिजाज के व्यक्ति थे। उनके विचार बालगंगाधर लोकमान्य तिलक और अरविंद घोष आदि से प्रभावित थे। ब्रिटिश सरकार ने 21 नवंबर, सन् 1908 ई. को उन्हें फांसी की सजा दी थी। भारत के महान क्रांतिकारी सत्येंद्रनाथ बोस जी की शहादत को हम कभी नहीं भूल सकते हैं। ये देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।

news