देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध समाज सेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- देश के वीर सपूत, शौर्यवान, महान योद्धा, अदम्य साहस और पराक्रम के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर उन्हें सादर वंदन। अप्रतिम योद्धा मराठा साम्राज्य के संस्थापक किसानों एवं श्रमिकों के नायक, धार्मिक सहिष्णुता एवं उदारता के ध्वजवाहक शिवाजी महाराज को कोटि-कोटि नमन।
उन्होंने कहा कि शिवा जी भारत के पहले ऐसे शासक थे जिन्होंने स्वराज्य में सुराज की स्थापना की थी। प्रत्येक क्षेत्र में मौलिक क्रांति की। शिवा जी मानवता के सशक्त संरक्षक थे। वे सभी धर्मों का आदर और सम्मान करते थे। लेकिन उन्होंने हिंदुत्व पर आक्रमण कभी सहन नहीं किया। शिवा जी का जीवन वीरतापूर्ण, अतिभव्य और आदर्श जीवन है। नयी पीढ़ी को शिवा जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये।
More Stories
राहुल लारा को पुनः भाजपा करनपुर मंडल अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई : अजय सोनकर
विधायक खजानदास एवं पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में किया वाल्मीकि धर्मशाला का उद्घाटन
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने दी ‘विश्व शांति और समझ दिवस’ की शुभकामनाएं