February 11, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

श्री गुरु हर राय साहिब जी के प्रकाश पर्व पर जनसेवी अजय सोनकर ने दी शुभकामनाएं

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने सिख धर्म के सातवें गुरु, श्री गुरु हर राय साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को सिख धर्म के सातवें गुरु, श्री गुरु हर राय साहिब जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। श्री गुरु हर राय जी का जीवन सेवा, साहस और संयम का पर्याय है। एक ओर उन्होंने भक्ति का प्रकाश जन-जन तक पहुँचाया, तो दूसरी ओर सिख धर्म को पुनर्गठित कर और भी मजबूत बनाया। सत्य, अहिंसा और जनसेवा के प्रति समर्पण की प्रतिमूर्ति, गुरु हर राय जी के आदर्श समस्त देशवासियों के लिए प्रेरणादायक हैं।

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- श्री गुरु हर राय साहिब जी के प्रेम, करुणा, सेवा और शांति के संदेश सदैव हमें सच्चाई, मानवता और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे। गुरु हर राय जी ने अध्यात्म, परोपकार और मानवता की सेवा को अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने न केवल सिख धर्म को नई दिशा दी, बल्कि सादगी, सदाचार और संवेदनशीलता का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएँ प्रेम, करुणा और त्याग का प्रकाश फैलाती हैं। आइए, उनके आदर्शों को अपनाकर समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए आगे बढ़ें।

news