प्राथमिक शिक्षक भर्ती का मामला, काउंसलिंग के बाद भी नहीं आई मेरिट सूची

देहरादून। उत्तराखंड में प्राथमिक के 1670 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग के आठ दिन बाद भी विभाग मेरिट सूची जारी नहीं कर पाया है। अधिकारियों का कहना है कि अभी कुछ जिले मेरिट लिस्ट तैयार नहीं कर पाए हैं।

शिक्षा विभाग ने प्राथमिक के शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। 1670 पदों के लिए करीब 61 हजार अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के निर्देश पर सभी जिलों में इसके लिए एक साथ 12 जनवरी को काउंसलिंग कराई गई, लेकिन अधिकतर जिलों में काउंसलिंग के दौरान हंगामे की स्थिति बनी रही। अभ्यर्थियों का आरोप था कि कि कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा है। जबकि अच्छी मेरिट वाले अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती से वंचित कर दिए गए हैं।

प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है। देहरादून, हरिद्वार एवं एक अन्य जिले से अब तक इसे तैयार नहीं किया जा सकता है। इनकी लिस्ट मिलते ही चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। 

– पदमेंद्र सकलानी, अपर निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *