देहरादून। छठ पूजा के दौरान इस बार घाटों पर डीजे नहीं बजेंगे ना ही आतिशबाजी हो सकेगी। घाटों पर भगदड़ की आशंका के चलते पुलिस ने इस बार इसपर रोक लगा दी है। इसके साथ ही यातायात प्लान जारी करते हुए घाटों पर जाने के लिए पार्किंग भी तय कर दी है।
पूजा के दौरान वाहन गलत पार्किंग में खड़ा किया तो पुलिस 1200 रुपये का चालान कर वाहन का टो करेगी। इसके लिए दो क्रेन भी तैनात की गई हैं। छठ पूजा के लिए प्रेमनगर, मालदेवता, चंद्रबनी, नेहरू कॉलोनी आदि क्षेत्रों में पूजा होगी। 27 और 28 अक्तूबर के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए घाटों पर अधिकारियों समेत पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगा दी गई है।