पीएम मोदी ने अजित पवार के निधन पर जताया दुख, कही ये बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर दुख जताया। पीएम मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र में हुए हादसे ने अजित पवार जी और कुछ साथियों को हमसे छीन लिया है। अजित दादा ने महाराष्ट्र और देश के विकास में बड़ा योगदान दिया। विशेष रूप से गांवों का जीवन बेहतर बनाने के लिए हमेशा आगे बढ़कर काम किया। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। इस हादसे में हमने जिन साथियों को खोया है, इस पीड़ा की घड़ी में हम सभी उनके साथ हैं।” पीएम मोदी नई दिल्ली के करिअप्पा ग्राउंड में एनसीसी की परेड को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया और उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का चार्टेड प्लेन बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में उनके अलावा चार अन्य लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में अजित पवार के अलावा उनके PSO विदीप जाधव, पायलट कैप्टन सुमित कपूर, कैप्टन शांभवी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिकी माली शामिल हैं।

लैंडिंग के समय हुआ हादसा

बारामती में लैंडिंग के समय यह हादसा हुआ। अजित पवार जिला परिषद चुनाव प्रचार के लिए रैली करने वहां पहुंचे थे। उन्हें कुल चार रैलियां करनी थीं। हालांकि, लैंडिंग के समय ही उनका प्लेन हादसे का शिकार हो गया। प्लेन में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बारामती में धुंध के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी कम थी। ऐसे में पायलट को पहली बार में प्लेन लैंड करने की अनुमति नहीं मिली। एक चक्कर लगाने के बाद पायलट ने कहा कि उसे रनवे दिख रहा है। इसके बाद प्लेन को लैंडिंग के अनुमति मिली। हालांकि, प्लेन रनवे पर सही तरीके से लैंड नहीं कर सका। प्लेन रनवे से उतरकर हादसे का शिकार हो गया और इसमें आग लग गई। यह हादसा सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर बारामती में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *