देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाज सेवी भावना पांडे ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर जारी अपने संदेश में समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- संपूर्ण मानवता को अहिंसा, शांति एवं सार्वभौमिक सद्भाव का मार्ग दर्शाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन। श्रद्धेय ‘बापू’ का सत्यनिष्ठ आचरण, अहिंसा की उनकी अडिग साधना और मानवता के प्रति अनन्य करुणा संपूर्ण विश्व को सदैव आलोकित करती रहेंगी।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धाजंली देते हुए कहा- आइए, ‘बापू’ के आदर्शों को आत्मसात कर समृद्ध, न्यायपूर्ण और विकसित भारत के निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान दें।