November 16, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर जनसेवी भावना पांडे ने अर्पित किये श्रद्धासुमन

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने अमर बलिदानी वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।

जनसेवी भावना पांडे ने इस दौरान जारी अपने संदेश में कहा- चन्देलों की बेटी, गोंडावाना की शासिका, अमर बलिदानी एवं भारतीय इतिहास की महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने वीरांगना रानी दुर्गावती के योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें प्रणाम् कर कहा कि आज रानी माता की जयंती है। वीरांगना रानी दुर्गावती ने मुगलों से लोहा लेते हुए अपना बलिदान दिया था, वे स्वधर्म-संस्कृति और स्वाभिमान के लिए अंतिम सांस तक लड़ी। उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती सुशासन की सूत्रधार थीं। उन्होंने लगभग 23 हजार गाँवों में विकास के अद्भुत कार्य किए थे, वे सभी गाँव धन-धान्य से परिपूर्ण थे। उन्होंने अपने अल्प जीवन काल में 52 लडा़इयाँ लड़ी, जिनमें 51 में उन्होंने विजय प्राप्त की थी।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने वीरांगना रानी दुर्गावती के अदम्य साहस और संघर्ष का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने अकबर की सेनाओं को तीन बार पराजित किया था। तब आसफ खाँ ने विशाल सेना लेकर अक्रमण किया और जब यह लगा कि अब विजय कठिन है तो रानी दुर्गावती ने अपनी कटार सीने में उतार कर अपना बलिदान दे दिया। रानी माँ हम सबकी श्रद्धा और आस्था की केन्द्र हैं, रानी माँ हमें स्वाभिमान, सम्मान और स्वधर्म के लिए सब कुछ न्यौछावर करने के लिए प्रेरित करती हैं।

news