देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने देश के महान क्रांतिकारी अमर शहीद जतीन्द्रनाथ दास की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- मां भारती के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी अमर शहीद जतीन्द्रनाथ दास जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। जतीन्द्रनाथ दास जी का त्याग और बलिदान सदैव हमें मातृभूमि की सेवा और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- अल्पायु में ही माँ भारती की स्वतंत्रता को जीवन का संकल्प बनाने वाले जतीन्द्रनाथ दास जी के अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष को अंग्रेजों की जेल की दीवारें भी रोक न सकीं। महान स्वतंत्रता सेनानी व अमर बलिदानी जतीन्द्रनाथ दास जी अनुशीलन समिति के सदस्य थे। ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध संघर्ष में उन्होंने क्रांतिकारी संगठन HSRA के सदस्यों के साथ सहयोग किया। लाहौर जेल की सज़ा के दौरान उन्होंने 63 दिन लंबी भूख हड़ताल करते हुए भारत माता के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया।