देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड राज्य आन्दोलन के दौरान खटीमा में शहीद हुए राज्य आंदोलनकरियों को सादर नमन कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
खटीमा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर अपने भाव व्यक्त करते हुए राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा, “उत्तराखण्ड राज्य नवनिर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों एवं आंदोलनकारियों को शत शत नमन।”

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा, राज्य के शहीद आन्दोलनकारियों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। पृथक उत्तराखंड राज्य के लिए शहीद आंदोलनकारियों ने अपने सभी रिश्ते-नातों एवं सुख-दुख को त्यागकर हंसते-हंसते प्राणों की आहुति दे दी।
देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले अमर शहीदों का स्मरण करना हम सभी के लिए गर्व के पल होते हैं। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले पीढ़ियां हमारे शहीदों के संघर्ष को ना भूले इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे।