देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवँ प्रसिद्ध समाजसेवी प्रत्याशी भावना पांडे ने संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। संसद पर हुए आतंकी हमले में देश के 9 वीर सैनिक शहीद हो गए थे।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर संसद पर हुए आतंकी हमले की 23वीं बरसी पर इस हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को नमन। राष्ट्र हमेशा उन बहादुर सुरक्षा कर्मियों का ऋणी रहेगा जिन्होंने 2001 के आतंकवादी हमले में अपनी जान कुर्बान कर दी। निष्ठा, समर्पण और कर्तव्यपरायणता का जो उदाहरण उन्होंने प्रस्तुत किया, वह देशवासियों के लिए वंदनीय है।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि संसद भवन पर वर्ष 2001 में हुए आतंकवादी हमले की आज 23 वीं बरसी है। 13 दिसंबर 2001 में आतंकियों ने संसद भवन पर हमला किया था। इस हमले में देश के 9 वीर सैनिक शहीद हो गए थे। हमले को अंजाम देने वाले सभी पांच आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था।
More Stories
नगर निकाय चुनाव को लेकर अजय सोनकर ने पूरी की तैयारियां
उत्तराखंड में फिर मौसम ने ली करवट, बारिश और बर्फबारी के आसार
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि : भावना पांडे