विरोधी चाहे जितने भी काँटे बिछा दें, कदम पीछे नहीं हटेंगे : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे हमेशा ही उत्तराखंड के हित की बात करती आई हैं। पृथक उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर किये गये आंदोलन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने से लेकर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं, महिलाओं एवं राज्य की आम जनता के अधिकारों के लिए किये गये आंदोलनों को समर्थन प्रदान कर वे इन तमाम आंदोलनों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करती रही हैं।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे प्रदेश की आम जनता की आवाज़ बनकर हमेशा जनता के हक के लिए लड़ती आई हैं। जनांदोलनों में अपनी आवाज़ बुलंद करने वाली भावना पांडे ने जनसेवा के कार्य करके आम जनता के बीच अपनी एक अलग छवि बनायी है। लोग उन्हें ‘उत्तराखंड की बेटी’ और ‘उत्तराखंड की दीदी’ के नाम से पहचानते हैं। उत्तराखंड के चर्चित ‘अंकिता भंडारी हत्याकांड’ में भी वे शुरुआत से ही अंकिता को न्याय दिलवाने की माँग करती रही हैं। वर्तमान में भी वे इस मामले में प्रमुखता से अपनी आवाज़ उठा रही हैं।

वहीं कुछ लोग भावना पांडे के विरोध में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उन्हें विचलित करने व उनकी छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को करारा जवाब देते हुए भावना पांडे ने कहा कि वे उत्तराखंड की बेटी हैं और प्रदेश हित के लिए हमेशा लड़ती रहेंगी। विरोधी चाहे जितने भी प्रयास कर लें और चाहे जितने भी काँटे उनकी राहों में बिछा दें, वे कदम पीछे नहीं हटाऐंगी। उन्होंने कहा कि विरोधियों के कमजोर करने के प्रयास उन्हें और भी मजबूत बनाते हैं।

भावना पांडे ने कहा कि ‘अंकिता भंडारी केस’ में प्रदेश की जनता को गुमराह करने वाले लोगों का चेहरा अब बेनकाब हो चुका है और जल्द ही वीआईपी के नाम का खुलासा भी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अंकिता प्रकरण में अपना स्वार्थ साधने और ओछी व घिनौनी राजनीति करने वाले लोगों को प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। जनता अब जागरूक हो चुकी है और अंकिता को न्याय मिलने तक ये संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *