December 5, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

“नवजात शिशु मुस्कान” : सौम्यकाशी रोटरी क्लब उत्तरकाशी द्वारा नवजात शिशुओं को प्रदान किए गए बेबी कम्बल, बेबी सूट तथा जॉनसन बेबी किट

हिम सन्देश, 03 अक्टूबर 2022, सोमवार, उत्तरकाशी। सौम्यकाशी रोट्रेक्ट (रोटरी) क्लब उत्तरकाशी द्वारा आयोजित “नवजात शिशु मुस्कान” कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में ग्राम कामर के  विनीता एवं अनिल , ग्राम जसपुर (मरगांव) के राधा राणा एवं आशीष राणा, ग्राम महेड़ा के ललिता गंभीर सिंह ,ग्राम टिपरी के यशोदा एवं सुनील सिंह तथा ग्राम बौन के सोनम बिष्ट एवं गोविंद सिंह के आज जन्में नवजात शिशुओं को बेबी कम्बल, बेबी सूट तथा जॉनसन बेबी किट प्रदान किए गए ।

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बी0एस0 रावत, डॉक्टर प्रेम पोखरियाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार नौटियाल, सचिव डॉo महेंद्र पाल परमार, कोषाध्यक्ष श्रीमती मुक्ता गौड़, रोटरी क्लब के श्री अजय पुरी, प्रताप सिंह बिष्ट ‘संघर्ष’, उमेश प्रसाद बहुगुणा श्रीमती रजनी चौहान, रमा डोभाल, सुनीता बिष्ट ,लीला कुड़ियाल, डॉ0 सौम्य बिष्ट, डॉ0 नंदिनी सिंह तथा सिस्टर रमा राणा आदि उपस्थित रहे।

news