February 7, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

सांसद प्रत्याशी भावना पांडे ने बल्लेबाजी में आजमाया हाथ, खेले शॉट्स

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा सीट से धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे ने क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर मैच का शुभारंभ किया।

रविवार को हरिद्वार के खानपुर विधानसभा क्षेत्र के ढंढेरा में कलीम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्रिकेट के इस आयोजन में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग किया और फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने मैदान पर पहुंचीं जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाया और बल्ला थामकर कुछ शॉट्स खेले। इस दौरान युवाओं ने भावना पांडे के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

टूर्नामेंट के आयोजन के अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के बड़े-बड़े दावे करती है किन्तु जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है किन्तु सरकारी उपेक्षा के चलते युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा सही तरह से निखर नहीं पा रही है।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि ये बड़े ही अफसोस की बात है कि खिलाड़ी अपने खेलने के मैदान को स्वयं तैयार कर रहे हैं किन्तु कोई जनप्रतिनिधि इनकी मदद को आगे नहीं आया। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि यदि वे क्षेत्र की सांसद बनीं तो हरिद्वार के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में खेलों के लिए मैदान बनवायेंगी। उन्होंने क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देने की बात कही।

वहीं टूर्नामेंट के आयोजक आशीष मधवाल ने भावना पांडे का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि देवभूमि की बेटी भावना पांडे युवा खिलाड़ियों के बीच आईं और उनका मनोबल बढ़ाया। आयोजक आशीष मधवाल सहित वहां मौजूद सभी युवाओं ने भावना पांडे का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा।

news