November 24, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

सांसद प्रत्याशी भावना पांडे ने सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का लगाया आरोप

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से दमदार प्रत्याशी भावना पांडे हमेशा ही आमजन के हित के लिए आवाज उठाती आईं हैं। इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर क्षेत्र के किसानों के अधिकारों की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है।

सांसद प्रत्याशी भावना पांडे ने सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसान लगातार सरकार से समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग करते आये हैं किन्तु सरकार किसानों के हित को नजरअंदाज कर गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं कर रही है।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि हमारे अन्नदाता किसानों की हालत आज बेहद दयनीय हो चुकी है। भाजपा सरकार के राज में किसान बुरी तरह से त्रस्त हैं। हमारे किसान भाई सालभर कड़ी मेहनत करके गन्ने की फसल तैयार करते हैं, लेकिन किसानों को उनकी मेहनत का उचित लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है।

जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि आज के महंगाई के दौर में किसान भाई मुश्किल से गुजर-बसर कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर पा रहे हैं। वहीं सरकार द्वारा अभी तक गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित न किये जाने से किसान हताश और निराश है। उन्होंने कहा कि यदि किसानों के प्रति सरकार का ऐसा ही रवैया रहा तो एक दिन किसान गन्ने की फसल बोना ही छोड़ देंगे।

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने प्रदेश की भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बस बहुत हुआ, किसानों पर सरकार का ये अत्याचार अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड की बेटी हैं और हमेशा किसानों के साथ खड़ी हैं। यदि सरकार ने जल्द ही गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया तो वे किसानों की आवाज बनकर उनके हित के लिए बड़ा आंदोलन करेंगी।

news