हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने हरिद्वार के कलियर विधानसभा क्षेत्र के भारापुरा भोरी गांव में पहुंचकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
‘धाकड़ दीदी’ के नाम से मशहूर भावना पांडे के मैदान पर पहुंचते ही युवाओं का जोश बढ़ गया। स्थानीय युवाओं ने उनके स्वागत में ‘भावना पांडे जिन्दाबाद’ के नारे लगाये। इस दौरान भावना पांडे ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार व समर्थन उन्हें मिल रहा है, विशेषतौर पर युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। युवाओं से मिल रहे स्नेह को देख वे युवाओं के बीच पहुंच रही हैं।
देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए स्वयं बल्ला थामा और बैटिंग कर कुछ शॉट्स भी लगाए। बताते चलें कि सांसद प्रत्याशी भावना पांडे क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रही हैं। इससे पूर्व भी वे क्षेत्र में कई खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं एवं प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि ये बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए हरिद्वार क्षेत्र में एक भी ढंग का मैदान नहीं है। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यदि वे क्षेत्र की सांसद बनीं तो प्राथमिकता के तौर पर हरिद्वार क्षेत्र में एक भव्य स्टेडियम का निर्माण करवायेंगी, जिससे क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों के साथ ही देश-विदेश के खिलाड़ी भी यहां आकर खेल सकें।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने क्षेत्र के युवाओं के हित में कोई कार्य नहीं किया। आज हरिद्वार क्षेत्र का युवा स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहा है। बीजेपी के राज में हरिद्वार समेत पूरे उत्तराखंड में माफियाराज हावी है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यहां ग्राम समाज की सैकड़ों बीघा जमीनों पर माफियाओं ने अवैध कब्जे किये हुए हैं, जिसके चलते खेल के मैदान बनाने की जगह ही नहीं बच पाई है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि भू-माफियाओं को भाजपा सरकार व उसके नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से जमीनों पर अवैध कब्जे किये गये हैं। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि यदि वे क्षेत्र की सांसद बनीं तो ग्राम समाज की जमीनों को चिन्हित कर उन्हें अवैध कब्जा धारकों से मुक्त करवायेंगी।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन