हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा सीट से धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे ने प्रदेश में जारी होने जा रहे यूनिफार्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश में जल्द ही यूनिफार्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) जारी करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यूनिफार्म सिविल कोड जारी होने से पहले वे धामी सरकार से कहना चाहती हैं कि पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार किया जाए, नशाखोरी समाप्त की जाए और देह व्यापार पर अंकुश लगाया जाए तब सरकार किसी कानून को लागू करने के बारे में सोचे।
हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि वे देश से पहले उत्तराखंड की बात करना चाहती हैं। प्रदेश में आज अपराध चरम पर हैं, उत्तराखंड में माफियाराज हावी है और अपराधी तेजी से पनप रहे हैं। उन्होंने हरिद्वार क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि अकेले हरिद्वार क्षेत्र में ही बीते कुछ महीनों में अनेक हत्याएं एवं अन्य आपराधिक वारदातें हो चुकी हैं। कमोबेश यही सूरत-ए-हाल पूरे प्रदेश का है।
देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में बढ़ते अपराधों की वजह से आज बहन-बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, वहीं प्रदेश की जनता खौफ के साये में जीने को विवश है। उन्होंने कहा कि सरकार यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने से पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरूस्त करे। वहीं राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाएं जिससे राज्य से होने वाले पलायन को रोका जा सके।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में कोई भी कानून लागू करने से पहले प्रदेश की जनता के हित के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। चुनाव से पहले सिर्फ सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए ऐसे प्रयास नहीं किये जाने चाहिए।
More Stories
इन तिथियों में आयोजित होगा उत्तराखंड का बजट सत्र
हाथ पे हाथ रखकर बैठने नहीं, जनता की सेवा करने आई हैं वंशिका सोनकर
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने विधायक उमेश शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, खिलाया केक