February 24, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

विधायक खजानदास एवं पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में किया वाल्मीकि धर्मशाला का उद्घाटन

देहरादून। वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी में वाल्मीकि मंदिर की धर्मशाला के भवन का उद्घाटन किया गया। धर्मशाला भवन का उद्घाटन राजपुर रोड विधायक खजान दास, इंदिरा कॉलोनी वार्ड की पार्षद वंशिका सोनकर एवं क्षेत्र के पूर्व पार्षद अजय सोनकर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

रविवार को इंदिरा कॉलोनी वार्ड में शिखंडी राम प्रधान वाल्मीकि मंदिर की धर्मशाला का उद्घाटन राजपुर रोड विधायक खजान दास, इंदिरा कॉलोनी वार्ड की पार्षद वंशिका सोनकर एवं वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई के द्वारा किया गया। इस धर्मशाला का निर्माण कार्य विधायक निधि द्वारा करवाया गया है।

इंदिरा कॉलोनी वार्ड में वाल्मीकि मंदिर का सौंदर्यीकरण एवं वाल्मीकि धर्मशाला का उद्घाटन होने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। वहीं वार्ड की पार्षद वंशिका सोनकर द्वारा ये क्षेत्र के विकास में किया गया एक और सराहनीय प्रयास है। इस अवसर पर मौजूद विधायक खजानदास ने पार्षद वंशिका सोनकर की पीठ थपथपाई और उनके द्वारा वार्ड में करवाये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर विधायक खजान दास, पार्षद वंशिका सोनकर एवं पूर्व पार्षद अजय सोनकर के अलावा भाजपा नेता भगवत प्रसाद मकवाना, शिखंडी राम प्रधान, अशोक वर्मा, लक्ष्मी नारायण, सुरेंद्र कुमार, शिव कुमार, सुरेश पारछे, राहुल लारा एवं जोशी कुमार आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

news