November 19, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए : भावना पांडे

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की प्रत्याशी भावना पांडे ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी भावना पांडे ने कहा- समस्त देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।

देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि आज यानी 6 सितंबर बुधवार को देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। उनके जन्म के शुभ अवसर पर ही जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के प्रत्येक मंदिर को बहुत खूबसूरत तरह से सजाया जाता है और प्रभु श्रीकृष्ण जी की पूजा की जाती है।

उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जिसे जन्माष्टमी वा गोकुलाष्टमी के रूप में भी जाना जाता है, एक वार्षिक हिंदू त्योहार है जो विष्णुजी के दशावतारों में से आठवें और चौबीस अवतारों में से बाईसवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म के आनन्दोत्सव के लिये मनाया जाता है।

श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा, एक मात स्वामी सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा। जय श्री कृष्ण। आओ उनके गुण गाएं, सब मिल के जन्माष्टमी मनायें। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

news