देहरादून। शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गए हैं। दुर्गा मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। घरों के साथ ही मंदिरों में घट स्थापना कर पूजा-अर्चना की जा रही है। इस बार मां पालकी में सवार होकर आई हैं। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होगी।
माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर देहरादून में शारदीय नवरात्र पूजा, अनुष्ठान घट स्थापना, दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ आरंभ की गई।, मंदिर के संस्थापक आचार्य डा बिपिन जोशी ने बताया आज सर्वप्रथम मां काली, लक्ष्मी, सरस्वती की स्वरुप पिंडियों और अष्टभुजी मां की मूर्ति को पवित्र गंगा जल से स्नान कराया गया और नए वस्त्र आभूषण धारण कराए गए।
विशेष पूजा अर्चना के साथ घट स्थापना की गई। और हरियाली बोई गई। फिर दुर्गा सप्तशती पाठ किया गया। दिन में भजन मंडलियों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। सायंकाल में माता वैष्णो देवी का विशेष श्रृंगार और आरती की जाएगी।
आचार्य डॉ. सुशांत राज ने बताया कि नवरात्र के दिन घटस्थापना मुहूर्त सुबह 6:15 बजे से 7:22 बजे तक रहा। वहीं अभिजीत मुहूर्त 11:46 बजे से 12:33 बजे तक रहा। पांच और छह अक्तूबर को तृतीया तिथि रहेगी। इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी।
बताया कि इस बार नवरात्र में तिथियां बढ़ रही हैं जोकि शुभ संकेत हैं। सात अक्तूबर को चौथा नवरात्र होगा। 11 अक्तूबर को अष्टमी और नवमी का पूजन एक ही दिन होगा। अष्टमी तिथि दस अक्तूबर को दोपहर 12:31 से शुरू होकर 11 अक्तूबर को दोपहर 12:06 पर समाप्त होगी।
12 अक्तूबर को विजयदशमी
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन