देहरादून। नंदा की चौकी के पास एक बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक एलएलबी के छात्र की मौत हो गई। जबकि, पीछे बैठा बीकॉम का छात्र घायल हो गया। घायल छात्र उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर का बेटा है। इलाज के लिए उसे सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायल और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
घटना शनिवार देर रात करीब ढाई बजे हुई। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान सत्य प्रकाश उर्फ ऋषभ निवासी बोधगया के रूप में हुई है। जबकि, अमरदीप पांडेय पुत्र अवनींद्र पांडेय निवासी सीआईडी कॉलोनी, लखनऊ घायल हुआ है। एसपी सिटी के अनुसार देर रात सूचना मिली थी कि नंदा की चौकी के पास उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के गेट नंबर एक के सामने एक हादसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक बाइक क्षतिग्रस्त पड़ी थी और पास में दो युवक घायल अवस्था में पड़े हुए थे। यह बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से पीछे से टकराई थी।
पुलिस ने इमरजेंसी सेवा के माध्यम से प्रेमनगर अस्पताल पहुंचाया। यहां से दोनों को दून अस्पताल रेफर कर दिया गया। दून अस्पताल में सत्य प्रकाश उर्फ ऋषभ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि, घायल अमनदीप को सैन्य अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। वह यूआईटी से यहां से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रहा है। जबकि, सत्य प्रकाश यूआईटी से एलएलबी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। ऋषभ के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये दोनों कहां से आ रहे थे। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
क्रिसमस का पावन पर्व सभी के जीवन में ढ़ेर सारी खुशियां लाये : भावना पांडे
समस्त देशवासियों को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं : अजय सोनकर
नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी का आपराधिक रिकॉर्ड भी जारी करेगा निर्वाचन आयोग