जनता के बीच अपना प्रभाव जमाने में जुट गये हैं नेतागण : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड के मौजूदा राजनीतिक हालातों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ‘मिशन 2027’ को लेकर प्रदेश के नेताओं ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। नेतागण एकबार फिर बिलों से बाहर निकलकर जनता के बीच अपना प्रभाव जमाने में जुट गये हैं।

भावना पांडे ने कहा, उत्तराखंड में वर्ष 2027 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव का वक़्त जैसे-जैसे नज़दीक आता जा रहा है, वैसे ही प्रदेश के नेताओं के व्यवहार में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। अब नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है, जनता को गुमराह करने और अपनेआप को श्रेष्ठ बताने की होड़ में नेतागण एक-दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं।

भावना पांडे ने कहा, सोशल मीडिया, टीवी डिबेट और समाचार पत्रों में दिये जा रहे बयानों में प्रदेश के नेता स्वयं को जनता का सच्चा हितैषी और विरोधी दलों के नेताओं को जनता का शत्रु बताकर श्रेय लेने की कवायद में जुट गए हैं। अब अगले पड़ाव में ये नेता जनता के बीच जाकर एक बार फिर मासूम जनता को बरगलाने का प्रयास करेंगे, झूठे सब्ज़बाग दिखाएंगे और खोखले वादे कर लोगों की परेशानियों को दूर करने का दावा करेंगे।

भावना पांडे ने कहा, चुनाव का मौसम नज़दीक आता देख नेतागण बरसाती मेंढक की तरह फिर से बाहर निकलकर फुदकने और टर-टर करने लगे हैं। झूठ बोलने, लालच और धोखा देने में महारत हासिल कर चुके ये नेतागण एक बार फिर जनता को गुमराह करने निकल पड़े हैं, किंतु ये नेता शायद नहीं जानते कि प्रदेश की जनता अब जागरूक हो चुकी है और किसी के बहकावे में नहीं आने वाली। इस बार जनता सोच-समझकर ही वोट देगी। इसलिए नेतागण अपनी गंदी राजनीति से इस प्रदेश के माहौल को खराब करने और जनता को मूर्ख बनाने का प्रयास न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *