लैब कर्मचारी हत्याकांड का खुलासा: होमगार्ड गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में मारी थी गोली

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़मीरपुर में बीती 18 जनवरी को गोली मारकर की गई लैब कर्मचारी की हत्या के मामले से आखिरकार 339 दिन बाद पुलिस ने पर्दा उठा दिया। पुलिस ने आरोपी होमगार्ड अभिमन्यु निवासी ग्राम सकौती गुरुकुल नारसन मंगलौर को गिरफ्तार किया है। महिला होमगार्ड को परेशान करने के चलते आरोपी होमगार्ड ने लैब कर्मचारी को होमगार्ड ने रास्ते से हटा दिया था।

मंगलवार को रानीपुर कोतवाली में पत्रकार वार्ता कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि बहादराबाद स्थित एक पैथोलॉजी लैब में काम करने वाले वसीम(21) पुत्र मुस्तकीम का शव बीती 18 जनवरी को गढ़मीरपुर गांव में सड़क पर मिला था। अगले दिन शव को सुपुर्द ए खाक करने से पहले धार्मिक रीति रिवाज के तहत नहलाया जा रहा था, तब वसीम की कमर में छेद नजर आने पर परिजनों और ग्रामीणों का शक गहरा गया था।

मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। शव का पोस्टमार्टम कराते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि वसीम की कमर में गोली मारी गई थी। इसके बाद उसके पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई थी।
मामले में अधिक समय बीतने पर एसपी सिटी अब प्रताप सिंह को हत्याकांड के खुलासे की जिम्मेदारी सौंप गई। रानीपुर कोतवाल शांति कुमार गंगवार, सीआईयू प्रभारी नरेंद्र बिष्ट और वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान ने टीम के साथ फिर से कई पहलुओं पर जांच करते हुए संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। सुराग मिलने पर टीम ने सोमवार की शाम आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसका एक महिला होमगार्ड से प्रेम प्रसंग था और वसीम उसे परेशान करता था। इसीलिए वसीम को रास्ते से हटाने के लिए उसने योजना बनाई।
लगातार उसकी रेकी कर रहा था। 18 जनवरी को जब वह बहादराबाद स्थित लैब से लौट रहा था तो उसने रास्ते में तमंचे से उसकी पीठ पर गोली चलाई और मौके से फरार हो गया। बताया कि आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी महिला होमगार्ड की स्कूटी मांगकर लाया था और उसी से वारदात को अंजाम दिया। महिला होमगार्ड की कोई संलिप्तता सामने नहीं आई है। युवती अविवाहित थी और आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *