November 23, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने अपने विरोधियों पर जमकर साधा निशाना, कही ये बात

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने एक बार फिर अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विरोधी नेता उनकी बढ़ती लोकप्रियता देख बुरी तरह से बौखला गये हैं और उनके खिलाफ साजिशें रचकर उनकी छवि खराब करने के प्रयास कर रहे हैं।

गौरतलब है कि जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने अपने जनसेवा के कार्यों के द्वारा बीते कुछ ही महीनों में हरिद्वार क्षेत्र की आम जनता बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बतौर जनसेवी नेता लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं, क्षेत्र की जनता का भारी समर्थन और स्नेह भावना पांडे को मिलता हुआ नजर आ रहा है। वहीं जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे के तेजी से बढ़ते हुए जनाधार को देख विरोधियों के पसीने छूट रहे हैं, विरोधी दलों के नेताओं को अपने कदमों से सियासी जमीन खिसकती हुई नजर आ रही है। फलस्वरूप वे भावना पांडे के बढ़ते कदमों को रोकेने के लिए ऐड़ीचोटी का जोर लगाते दिख रहे हैं।

देवभूमि की बेटी भावना पांडे का नाम और उनकी छवि को प्रभावित करने के उद्देश्य से विरोधी अब उनके आधार कार्ड को मुद्दा बनाकर उनके खिलाफ षड़यंत्र कर रहे हैं। विरोधी नेताओं के अनुसार भावना पांडे के आधार कार्ड पर दिल्ली का पता दर्ज है जबकि वे स्वयं को उत्तराखंड की बेटी कहती हैं और हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही हैं।

वहीं इस पूरे मुद्दे पर अपना पक्ष रखते हुए भावना पांडे ने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड की बेटी हैं, उनका जन्म नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में हुआ है, वे कुंमाउनी हैं और पूरी तरह से पहाड़ी हैं। रोजगार की तलाश में उन्होंने प्रदेश से पलायन किया था, किन्तु अब वे वापस लौटकर यहीं जनसेवा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से लगभग 40 लाख लोगों का पलायन हुआ है, उन सभी के आधार कार्ड पर उन लोगों का वर्तमान पता ही दर्ज है, किन्तु वे सभी उत्तराखंड के मूल निवासी ही हैं।

पहाड़ पुत्री भावना पांडे ने कहा कि वर्ष 2018 में उनका रिवर्स पलायन हुआ और वे देवभूमि लौट आईं। इससे पूर्व उन्होंने दिल्ली में रहकर उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए संघर्ष किया और आन्दोलन में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि विरोधी उनकी बढ़ती लोकप्रियता देख बुरी तरह भयभीत हैं, वे उनकी सफलता को हजम नहीं कर पा रहे हैं इसलिए बौखलाहट में उनके खिलाफ इस प्रकार के षड़यंत्र रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे नासिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे हिन्दुस्तान की बेटी हैं और भारतीय होने के नाते उन्हें देश में कही से भी चुनाव लड़ने का लोकतांत्रिक अधिकार है।

जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने विरोधियों पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों ने हरिद्वार क्षेत्र की जनता का खूब शोषण किया है और जब कोई नेता आमजनता के बीच से उठकर उनका प्रतिनिधित्व करने जा रहा है तो विरोधी दलों के नेताओं की बौखलाहट खुलकर सामने आ रही है, वे हताश होकर साजिशों के जाल बुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख व समझ रही है, इन नेताओं की सभी चालों का जवाब हरिद्वार क्षेत्र की जागरूक जनता आगामी लोकसभा चुनाव में देगी।

news