November 19, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

भंगेडी महावतपुर पहुंची जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे, विवादित रास्ते को खुलवाने का किया प्रयास

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे के महान कार्यों की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। उनके द्वारा करवाये जा रहे जनहित के कार्यों से जनता को काफी राहत मिल रही है।

अपनी इन्हीं कोशिशों के चलते जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे हरिद्वार क्षेत्र के भंगेडी महावतपुर पहुंची और वहां के विवादित रास्ते को खुलवाने के प्रयास किये। आर्मी क्षेत्र से सटे हुए इस रास्ते को खोलने के लिए उन्होंने सेना के उच्चाधिकारियों से भी वार्ता की। अब जल्द ही रास्ता खुलने की बात कही जा रही है।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। वे हरिद्वार क्षेत्र में आम लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रही हैं एवं उनकी तकलीफों को दूर करने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बीते कुछ ही समय में क्षेत्रवासियों की कईं बड़ी समस्याओं का समाधान करवाया है।

यदि क्षेत्रवासियों की मानें तो हरिद्वार क्षेत्र के भीतर किसी नेता या जनप्रतिनिधि ने पीड़ित जनता की कभी सुध नहीं ली। नेता सिर्फ वोट मांगने क्षेत्र में आते हैं और चुनाव जीतने के बाद गायब हो जाते हैं। वहीं उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे आम लोगों के बीच मसीहा बनकर आई हैं जो उनके सभी कष्टों को दूर करने का कार्य कर रही हैं।

हरिद्वार क्षेत्र की जनता का विश्वास जनसेवी भावना पांडे के प्रति काफी गहरा हो चुका है, लोग उनपर भरोसा जता रहे हैं और अपनी हर छोटी-बड़ी समस्या के समाधान के लिए भावना पांडे के पास आ रहे हैं। कहना ना होगा कि हरिद्वार क्षेत्र की जनता उन्हें अपने भावी सांसद के रूप में देख रही है, भावना पांडे को क्षेत्र का एमपी बनाये जाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है।

news