हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे आम जनता के बीच जनसेवा के कार्यों के लिए पहचानी जाती हैं। जनसेवी भावना पांडे ने लोगों के बीच समाजसेवी के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर किये गये आन्दोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं वे बीते कईं वर्षों से जनसेवा के कार्य करती हुईं आ रही हैं। वे लोगों के दुःख-दर्द में हमेशा उनके साथ खड़ी नजर आती हैं। आम जनता के बीच जाना और उनकी परेशानियों के बारे में पूछकर उन समस्याओं के निवारण के प्रयास करना भावना पांडे के व्यवहार में शामिल है।
देवभूमि की बेटी भावना पांडे का कहना है कि हम राज्य आन्दोलनकारियों ने जिस अवधारणा के साथ अनेक कुर्बानियां देकर अलग राज्य लिया था, हमारे सपनों का वो उत्तराखंड हमें आज तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने इस राज्य की शक्ल बुरी तरह से बिगाड़ दी है। प्रदेश में आज जहां देखो बस भ्रष्टाचार ही नजर आता है, सरकार पर माफियाराज हावी है और अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश की आम जनता को भाजपा व कांग्रेस जैसे सियासी दलों के अत्याचार से निजात दिलाने के उद्देश्य से ही वे राजनीति की दुनिया में आई हैं। आम जनता की तकलीफों को दूर करने के लिए ही उन्होंने राजनीतिक दल जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) का गठन किया और अपनी पार्टी के टिकट पर हरिद्वार लोकसभा सीट से 2024 का आम चुनाव लड़ने जा रही हैं।
जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे की चुनावी तैयारियों की ही बात की जाये तो वे क्षेत्रवासियों के बीच जाकर उनकी परेशानियों को दूर करती हुईं नजर आ रही हैं। वे लगातार अपने क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों की सुध ले रही हैं और आमजन से जुड़े मुद्दों को उठा रही हैं। क्षेत्र की जनता भी भावना पांडे को अपने बीच पाकर राहत महसूस कर रही है। जनसेवी भावना पांडे सदैव जनहित से जुड़े कार्यों को करने के लिए तत्पर रहती हैं। क्षेत्र की जनप्रिय नेता भावना को आम जनता का भरपूर प्यार व सहयोग मिलता हुआ नजर आ रहा है।
आम जनता की सच्ची हितैषी के रूप में पहचानी जाने वाली जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे क्षेत्रवासियों की पहली पसंद बनी हुई हैं। उनकी तेजी से बढ़ती हुई लोकप्रियता का फायदा उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में मिलने जा रहा है। वहीं जेसीपी की दमदार उम्मीदवार भावना पांडे का कहना है कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता का भरपूर स्नेह, समर्थन एवं आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है और वे निश्चित तौर पर भारी मतों से विजयी होने जा रही हैं।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन