हरिद्वार। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव जैनपुर झंजेडी में जल भराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे से मदद की गुहार लगाई। ग्रामीणों की तकलीफों के बारे में जानकर जैनपुर झंजेडी गांव पंहुचीं सांसद प्रत्याशी भावना पांडे ने ग्रामीणों की सभी समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया।
हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी भावना पांडे ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव जैनपुर झंजेडी का मुआयना किया एवं ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुईं। इस दौरान उन्होंने गांव की जलभराव की समस्या पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने जलभराव की समस्या को दूर कराने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात भी कही। वहीं ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि जलभराव के साथ ही गांव में विद्युत आपूर्ति नियमित ना होने की समस्या भी बनी रहती है। गांव में बिजली ना आने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मौके का मुआयना करने पहुंचीं वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने ग्रामीणों की तकलीफों के बारे में जानकर दुख एवं रोष प्रकट किया। उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और ग्रामीणों की तकलीफों को दूर करने को कहा।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि जैनपुर झंजेडी गांव के लोग बीते कई वर्षों से जलभराव की समस्या से जुझते आ रहे हैं किन्तु किसी नेता या जनप्रतिनिधि ने इनकी सुध नहीं ली। उन्होंने क्षेत्र के वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते कईं वर्षों से परेशान ग्रामीणों की तकलीफों को दूर करने का पूर्व एवं वर्तमान विधायक ने कभी प्रयास नहीं किया। ये नेता सिर्फ सोशल मीडिया पर ही अपनी छवि चमकाते नजर आते हैं, जबकि वे धरातल पर उतरकर लोगों की समस्याओं को दूर कर रही हैं।
More Stories
इंदिरा कॉलोनी वार्ड की नवनिर्वाचित पार्षद वंशिका सोनकर ने ली पद की शपथ
चारधाम यात्रियों को हरिद्वार में ही मिलेंगी विशेष सुविधाएं, की जा रही तैयारियां
आज शपथ लेगी छोटी सरकार, ये लोग रहेंगे मौजूद