देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने हरिद्वार क्षेत्र की हालत को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने इसके लिए उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर और कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा।
हरिद्वार लोकसभा सीट से जनता कैबिनेट पार्टी की सांसद प्रत्याशी भावना पांडे ने भाजपा और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों ने हरिद्वार के विकास के लिए कुछ नहीं किया। उत्तराखंड राज्य बनने के इतने साल बाद आज भी हरिद्वार पिछड़ा हुआ है।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही और लापरवाही के चलते प्रदेश के विशेषतौर पर हरिद्वार क्षेत्र के किसानों का बुरा हाल है। चीनी मिल मालिकों के साथ मिलीभगत करते हुए भाजपा सरकार ने किसानों पर अत्याचार करने की कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है।
वरिष्ठ राज्य आन्दोनकारी भावना पांडे ने कहा कि किसानों के साथ ही युवाओं का भी बुरा हाल है। हरिद्वार क्षेत्र के पिछले सांसदों व मौजूदा सांसद ने हरिद्वार के युवाओं के लिए कोई कार्य नहीं किया। क्षेत्र में युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने व चमकाने का मौका नहीं मिल पा रहा है। हालत ये है कि क्षेत्र में आज एक भी स्टेडियम नहीं है। मजबूरन युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए खेतों की सफाई कर वहां अभ्यास करना पड़ रहा है।
जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने क्षेत्र के युवाओं से बड़ा वादा करते हुए कहा कि यदि वे हरिद्वार क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनती हैं तो वे अपनी पहली प्राथमिकता के तौर पर सांसद निधि से क्षेत्र में युवाओं के लिए स्टेडियम का निर्माण करवायेंगी। साथ ही क्षेत्र के किसानों के हित के लिए निरंतर कार्य करेंगी।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन