November 23, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे को मिल रहा क्षेत्रीय जनता का भरपूर स्नेह व समर्थन

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने हरिद्वार क्षेत्र में दमदार एंट्री ली है। भावना पांडे के बढ़ते कदमों को देख विरोधी दलों के नेताओं की हालत पतली होती नजर आ रही है।

लोकसभा चुनाव को लेकर जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे की तैयारियों की ही बात की जाए तो उन्होंने जहां रूड़की के निकट पार्टी का शानदार मुख्य चुनावी कार्यालय खोला है तो वहीं क्षेत्र के लक्सर और इकबालपुर में भी उनके द्वारा चुनावी कार्यालय खोले गये हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे ऋषिकेश, डोईवाला और धर्मपुर क्षेत्र में भी पार्टी के चुनावी कार्यालय खेलने जा रही हैं।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के सभी चुनावी कार्यालयों में आम जनता एवं पत्रकारों के लिए विशेषतौर पर व्यवस्थाएं की गई हैं। वहीं जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे को क्षेत्रीय जनता का भरपूर स्नेह व समर्थन मिल रहा है। वे आमजन के बीच जाकर उनकी दुख, तकलीफ एवं परेशानियों के बारे पूछ रही हैं एवं अपने स्तर से उनका निवारण करने का प्रयास कर रही हैं। स्थानीय जनता भी उनसे काफी घुल मिल गई है एवं क्षेत्र में आयोजित किये जा रहे कईं कार्याक्रमों में भावना पांडे को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जा रहा है। वाकई बहुत कम समय में ये भावना पांडे की बड़ी उपलब्धि ही है।

उन्होंने कहा कि वे देवभूमि की बेटी हैं एवं देवनगरी हरिद्वार की आम जनता को न्याय दिलवाने व उनकी परेशानियों को दूर करने ही यहां आईं हैं। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की जनता की आवाज बनकर लोकसभा चुनाव मैदान में कदम रखने जा रही हैं। वहीं जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे की तैयारियों को देख भाजपा और कांग्रेस जैसे विरोधी दलों के बीच खलबली मच गई है और नेताओं के बीच हलचल तेज हो गई है। विरोधी घबराकर व तिलमिलाकर अब भावना पांडे का तोड़ ढूंढ़ने में लग गये हैं।

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने बीते बहुत कम समय में हरिद्वार क्षेत्र के बहुत बड़े-बड़े मुद्दे उठाए हैं जिन पर स्थानीय नेताओं, विधायकों एवं सांसद का कभी ध्यान नहीं गया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र की जनता आज बुरी तरह से त्रस्त है जबकि नेतागण अपनी मस्ती में मस्त हैं, इन नेताओं को आम जनता की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं हैं। उन्होंने कहा, अब बस बहुत हुआ जनता अब और बर्दाश्त नहीं करेगी। हरिद्वार क्षेत्र की जनता अब जागरूक हो चुकी है, वो समझ चुकी है कि कौन उसका हितैषी है और कौन शत्रु। नेताओं द्वारा सताई गई यही त्रस्त जनता अब इन नेताओं के कर्मों का हिसाब करेगी।

news