हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से जेसीपी की प्रत्याशी भावना पांडे ने भाजपा और कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दलों के नेताओं पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की दुर्दशा के लिए भाजपा और कांग्रेस के नेता पूरी तरह जिम्मेदार हैं।
जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हरिद्वार क्षेत्र की आज जो हालत है वो इन राष्ट्रीय पार्टियों के नेताओं के कारण ही है। उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी इन दलों के नेताओं ने कभी हरिद्वार क्षेत्र की जनता की सुध नहीं ली। पहले कांग्रेस और अब भाजपा के नेता क्षेत्र की भोलीभाली जनता को मूर्ख बनाने का कार्य कर रहे हैं।
वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने बीजेपी के नेताओं पर करारा वार करते हुए कहा कि भाजपा के नेता प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर चुनाव जीत जाते हैं और सत्ता पाते ही ये जनता को भूल जाते हैं। चुनाव से पूर्व भाजपा के इन नेताओं द्वारा मासूम जनता को झूठे सब्जबाग दिखाकर उनके कई तरह के वायदे किये जाते है किन्तु वोट मिलने के बाद वे क्षेत्र में कभी दोबारा पलटकर भी नहीं देखते। आम जनता हर बार इस उम्मीद से इन नेताओं को वोट देती है कि इस बार उनके क्षेत्र का विकास होगा किन्तु हर बार ये नेता जनता के विश्वास के साथ छल करते हैं।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि आज उत्तराखंड बुरे दौर से गुजर रहा है, प्रदेश में अफसरशाही और माफियाराज हावी है वहीं अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने हरिद्वार क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि आज क्षेत्र की जनता बुरी तरह से त्रस्त है किन्तु सुध लेने वाला कोई नहीं है। क्षेत्र की महिलाओं, बेरोजगार युवाओं और किसानों की हालत दयनीय हो गई है। यदि किसानों की ही बात की जाए तो क्षेत्र का किसान भुखमरी के कगार पर है, अब तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं हुआ, किसानों को उनकी फसल का जो मुआवजा मिला वह बहुत कम था, वहीं इकबालपुर चीनी मिल के बकाये का भी भुगतान नहीं हो पाया है।
देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं की हालत देखकर उनके मन को बहुत पीड़ा होती है, यहां माताएं-बहने आज भी अपने अधिकारों से वंचित हैं, सरकारों द्वारा उनके हित में कोई कदम नहीं उठाया गया। वहीं क्षेत्र का बेरोजगार युवा अपने हक के लिए सड़कों पर आन्दोलन करने व रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हो रहा है। क्षेत्र से विकास कोसो दूर है, ग्रामीण इलाकों में लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। ये सिर्फ हरिद्वार क्षेत्र की तस्वीर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड की सच्चाई है।
जेसीपी की उम्मीदवार भावना पांडे का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर इस प्रदेश की सूरत बिगाड़ दी है। इन पार्टियों के नेता सिर्फ अपने स्वार्थ साधते की राजनीति करते हैं, इन्हें आम जनता की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है। अब आम चुनाव नजदीक आता देख इन दलों के नेताओं ने सीधी-साधी जनता को फिर से अपने झूठे वायदों के जाल में फंसान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता अब जागरूक हो चुकी है और यही जनता आगामी लोकसभा चुनाव में मक्कार नेताओं के कर्मों का हिसाब करेगी।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन