November 24, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने ‘भारतीय नौसेना दिवस’ के अवसर पर दी शुभकामनाएं

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से जेसीपी की प्रत्याशी भावना पांडे ने ‘भारतीय नौसेना दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा- भारत देश की जलीय सीमाओं के सजग प्रहरी अपरिमित शौर्य व अदम्य साहस के प्रतीक, अपनी पूर्ण निष्ठा से देश की सेवा में समर्पित भारतीय नौसेना के सभी जांबाज सैनिकों व उनके परिजनों को ‘भारतीय नौसेना दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने ‘भारतीय नौसेना दिवस’ के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय नौसेना दिवस प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को मनाया जाता है। नौसेना दिवस पर हर साल भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध को याद किया जाता है और इसे भारतीय नौसेना की अविस्‍मरणीय जीत के जश्‍न के रूप में मनाया जाता है। पाकिस्तानी सेना ने 3 दिसंबर को अपने लड़ाकू विमानों के जरिये भारत पर हमला किया था। युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना ने बड़ी भूमिका निभाई और युद्ध में सफलता हासिल की। भारतीय नौसेना के प्रयासों और उपलब्धियों को स्वीकार करने के लिए भी इस दिवस की शुरुआत हुई थी। यह दिवस भारतीय नौसेना की ताकत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि आईये, ‘भारतीय नौसेना दिवस’ के अवसर पर उन वीरों को सैल्यूट करें जो निडरता से दिन-रात देश की समुद्री सीमा की रक्षा में लगे हैं, साथ ही समय पड़ने पर देश-विदेश में मानवीय कार्यों से भी पीछे नहीं हटते।

news