November 23, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

देहरादून में जमकर बरसे बादल, 10 डिग्री गिरा पारा

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मई माह के अंतिम दो दिनों में लगभग पूरे महीने के बराबर बारिश दर्ज की गई है। 30 और 31 मई में मौसम विभाग ने 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है। जबकि, शेष 29 दिनों में 52 मिलीमीटर वर्षा हुई।

कुल मिलाकर पूरे मई माह में 102 मिलीमीटर बारिश हुई है। पिछले 48 घंटे में मसूरी में करीब 90 मिलीमीटर और सहस्रधारा में 48 मिलीमीटर बारिश हुई। इस दरम्यान दून के पारे में भी लगभग 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

गुरुवार को भी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश की आशंका जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेश के पर्वतीय इलकों में बारिश और बर्फबारी की आशंका है। इसके अलावा 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी भारी बर्फबारी हो सकती है।
गरज के साथ तेज बौछारें और ओलावृष्टि के आसार
दून में भी गरज के साथ तेज बौछारें और ओलावृष्टि होने के आसार हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश में कई जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं, पिछली 28 मई तक दून में अधिकतम तापमान 36 डिग्री के करीब बना हुआ था जो अब 26 डिग्री तक पहुंच गया है।
news