November 17, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

उत्तराखंड के कईं इलाकों में आज भी हो सकती है बारिश, ओले गिरने के आसार

देहरादून। उत्तराखंड में बिगड़े मौसम का मिजाज फिलहाल सुधरता नजर नहीं आ रहा है। यदि मौसम विभाग की चेतावनी पर गौर करें तो मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में रविवार को भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इधर, शनिवार को गंगोत्री में हल्की बर्फबारी हुई।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना भी है। 3200 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। वहीं, शनिवार को देहरादून, मसूरी, विकासनगर सहित कई मैदानी इलाकों में बारिश हुई।

news