November 22, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की बढ़ी मुश्किलें, पढ़िए पूरी खबर

नैनीताल/देहरादून। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की घेराबंदी बढ़ती जा रही है। विवादित पत्रकार से विधायक बना उमेश कुमार कई मुकदमें झेल रहा है और साथ ही कई याचिकाएं भी उसके विरुद्ध कोर्ट में डाली गई हैं।

आज की खबर के मुताबिक नैनीताल हाईकोर्ट में उमेश कुमार के विरुद्ध चुनाव याचिका संख्या EP 02/22 पर सुनवाई हुई। यह याचिका खानपुर के वीरेंद्र चौधरी द्वारा डाली गई थी। ऐसी ही याचिका समाजसेवी और वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे द्वारा भी डाली गई थी। इस याचिका के विरुद्ध जाकर उमेश कुमार ने इसे चुनौती दी थी और कहा था कि यह याचिका हाईकोर्ट में मेनटेनेबल नहीं है।

वहीं याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे वकील पूरन सिंह रावत व आई.एम. कूदुस्सी ने अदालत में इस मामले में अपना पक्ष रखा। जिस पर अदालत ने अब यह साफ कर दिया कि चुनाव याचिका पूर्ण रूप से पोषणी है। 3 दिन के भीतर सभी गवाह और साक्ष्य याचिकाकर्ता की ओर से रिकॉर्ड पर लिए जाएंगे और सुने जाएंगे।

जिसके बाद 29 नवंबर से यह मामला “डे टु डे हियरिंग” के हिसाब से सुना जाएगा। ऐसे में यह माना जा सकता है कि कोर्ट इस मामले में जल्द अपना फैसला सुना सकता है।

मामले में पैरवी कर रहे वकील:

डॉ. आई.एम. कूदुस्सी, वरिष्ठ एडवोकेट केसी सिंहा व पूरन सिंह रावत

याचिकाकर्ता :  वीरेंद्र कुमार

news