देहरादून। नगर निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी से भारतीय जनता पार्टी की युवा पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर अपने चुनाव प्रचार के चलते इंदिरा कॉलोनी वार्ड में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क व चुनावी बैठकें कर रही हैं। इसी क्रम में उन्होंने सोमवार शाम इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया एवं अपने लिए वोटों की अपील की।
जनसभा के दौरान बीजेपी की पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने कहा कि वे जनता की सेवा करने के उद्देश्य से ही चुनाव मैदान में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि यदि वार्ड की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद देकर पार्षद बनाया तो वे वार्ड में तेजी से विकास कार्य करवाएंगी। उन्होंने कहा कि वे हमेशा जनता के बीच रहेंगी और वार्ड की सभी समस्याओं का समाधान करेंगी, इसके लिये वे वार्ड की जनता के साथ नियमित बैठकें कर जन समस्याओं को सुनेंगी।
पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर अपने पिता पूर्व पार्षद अजय सोनकर के साथ लगातार लोगों से मिल रही हैं और अपने लिए समर्थन की मांग कर रही हैं। वंशिका सोनकर अपने पिता अजय सोनकर द्वारा पूर्व में वार्ड के भीतर करवाये गए विकास कार्यों व उनकी उपलब्धियों को लेकर ही जनता के बीच जा रही हैं।
More Stories
निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त, सात विभागों को भेजा नोटिस
प्रचार का शोर थमा, चुनावी सभाओं पर प्रतिबंध, अब घर-घर पहुंचेंगे प्रत्याशी
भाजपा की युवा पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने वार्ड में किया शक्ति प्रदर्शन