January 7, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

जनता की सेवा करने के लक्ष्य को लेकर चुनाव मैदान में उतरी हूँ : वंशिका सोनकर

देहरादून। वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी से भाजपा की पार्षद प्रत्याशी एवं क्षेत्र के पूर्व पार्षद अजय सोनकर की पुत्री वंशिका सोनकर ने वार्ड की जनता से अपने लिए समर्थन मांगते हुए अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की।

पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर का कहना है कि वे जनता की सेवा करने के लक्ष्य को लेकर चुनाव मैदान में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि वे खोखला प्रचार करने नहीं बल्कि जनसेवा के विचार से निकाय चुनाव लड़ने आई हैं और अपने पिता पूर्व पार्षद अजय सोनकर द्वारा वार्ड के भीतर करवाये गए विकास कार्यों को लेकर ही जनता के बीच जा रही हैं।

भाजपा की युवा प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने वार्ड की जनता से अपील करते हुए कहा- “आशा है कि इस नगर निकाय चुनाव में आप सभी का भरपूर स्नेह व समर्थन मुझे प्राप्त होगा और आने वाली 23 जनवरी को चुनाव चिन्ह कमल को चुनकर आप अपना पूर्ण आशीर्वाद मुझे देंगे।”

युवा प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने अपने साथ ही देहरादून की मेयर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सौरभ थपलियाल के लिए भी वोट और सपोर्ट की अपील की। उन्होंने कहा कि देहरादून नगर निगम की मेयर सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल जी को अपना अमूल्य वोट देकर विजयी बनाएं।

news