देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने स्वतंत्रता सेनानी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान एवं ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें सादर नमन किया एवं देश के महान क्रांतिकारी व अमर बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की क्रांतिकारी धारा के प्रमुख सैनानियों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं कोटि-कोटि नमन।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा- भारत के स्वाभिमान की अमर गूंज ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के नायक पं. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां व ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर आज सारा देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। मातृभूमि के सम्मान और स्वतंत्रता की लौ को प्रज्वलित रखने हेतु महान क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। आपकी विरासत हमें राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प देती रहेगी।