देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई ने समस्त देशवासियों को बसंत पंचमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को मां सरस्वती की आराधना के पावन पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ज्ञान, साहित्य और कला की देवी मां सरस्वती के अवतार एवं ऋतुराज के आगमन के पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती आप सभी पर अपनी कृपा बरसाएं।
बसंत पंचमी की बधाई देते हुए जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि “मां सरस्वती की आराधना के पावन पर्व बसंत पंचमी पर विद्या, बुद्धि और विवेक की देवी मां सरस्वती आप सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें, यही कामना है। बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा का यह पावन अवसर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। मां विद्यादायिनी की वंदना से जुड़े इस पावन पर्व की आप सभी को ढ़ेरों शुभकामनाएं।
More Stories
वार्ड के विकास में जुटीं नवनिर्वाचित पार्षद वंशिका सोनकर
बदलेगा मौसम, उत्तराखंड के इन इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश
मुख्यमंत्री ने कहा- शारदा कोरिडोर के कार्यों में लाई जाए तेजी