November 26, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

छोटी दीपावली एवं नरक चतुर्दशी पर्व के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं : भावना पांडे

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की प्रत्याशी भावना पांडे ने छोटी दीपावली एवं नरक चतुर्दशी के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा- आप सभी को छोटी दीपावली एवं नरक चतुर्दशी पर्व के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह मंगल पर्व आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं वैभव लाये, आप सभी के जीवन से चिंता और दु:खों का नाश हो तथा आप सभी को स्वास्थ्य और संपन्नता प्राप्त हो, यही कामना है।

जनसेवी भावना पांडे ने छोटी दीपावली एवं नरक चतुर्दशी के पर्व का जिक्र करते हुए कहा कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी मनाई जाती है जिसे हम छोटी दिवाली के रूप में भी जानते हैं। इस दिन पर काली माता, हनुमान जी और यमराज जी की भी पूजा का विधान है।

देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार भौमासुर नाम का एक राक्षस था जिसे नरकासुर भी कहा जाता है, उसके अत्याचारों से तीनों लोकों में हाहाकार मचा हुआ था। चतुर्दशी तिथि पर ही भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था और संसार को उसके अत्याचारों से मुक्त किया था। इसलिए इस तिथि को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। इसी दिन को छोटी दिवाली के रूप में मनाया जाता है।

news