देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में आस्था और सद्भावना के प्रतीक श्री झंडे जी के आरोहण के साथ ही आज से देहरादून में झंडे मेले का शुभारंभ हो गया। यहां आस्था का सैलाब उमड़ा है। जयकारों से दरबार साहिब गूंज उठा। श्रीमहन्त देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्रीझंडे जी उतारे गए। इसके साथ ही रामनवमी तक चलने वाला मेला शुरू हो गया है। इस पावन अवसर पर वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने देहरादून के ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेले की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़े ऐतिहासिक झंडा मेले के शुभ अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह पावन मेला गुरु राम राय जी की शिक्षाओं और आध्यात्मिक संदेश को संजोए हुए सद्भाव, श्रद्धा और भक्ति की भावना को प्रबल करता है।
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- श्री गुरु राम राय जी के जन्मोत्सव पर परंपरागत रूप से मनाया जाने वाला दून का ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेला मानवता और विश्वास से ओतप्रोत विशिष्ट परंपराओं को समेटे हुए है। इसके साथ ही यह मेला श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मेला हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक होने के साथ-साथ आपसी प्रेम एवं सौहार्द का भी प्रतीक है। श्री गुरु राम राय महाराज की शिक्षाएं और उनके संदेश आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हैं।
More Stories
इंदिरा कॉलोनी में निरंतर विकास कार्य करवा रही हैं पार्षद वंशिका सोनकर
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने मेयर सौरभ थपलियाल से भेंटकर वार्ड के विकास को लेकर की चर्चा
जनशिकायतों का निवारण न करने वाले अफसरों पर गिरेगी गाज, पढ़िए पूरी खबर