देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर (घोंचू भाई) ने ‘राष्ट्रीय आयुध निर्माण दिवस’ के अवसर पर समस्त देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- समस्त देश वासियों को ‘राष्ट्रीय आयुध निर्माण दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा हेतु व्यापक उत्पादन को विकसित करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 18 मार्च को ‘राष्ट्रीय आयुध निर्माण दिवस’ मनाया जाता है।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- ‘राष्ट्रीय आयुध निर्माण दिवस’ वर्ष 1801 में कोलकाता के कोसीपोर में स्थित भारत की पहली आयुध फैक्ट्री की स्थापना का प्रतीक है। भारत में ‘राष्ट्रीय आयुध निर्माण दिवस’ बड़े उत्साह और देशभक्तिपूर्ण उत्साह के साथ मनाया जाता है, क्योंकि यह भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में आयुध निर्माणियों के अथक प्रयासों और अमूल्य योगदान को याद करता है। ये कारखाने छोटे हथियारों से लेकर टैंकों तक कई प्रकार के रक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए जिम्मेदार हैं जिन्होंने भारत के रक्षा अभियानों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि शस्त्र बिना ना शास्त्र की रक्षा सम्भव है और ना ही राष्ट्र की। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज आत्मनिर्भर भारत श्रेष्ठ आयुध निर्माण कर रहा है। राष्ट्र की रक्षा एवं सुरक्षा क्षमताओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ही ‘राष्ट्रीय आयुध निर्माण दिवस’ मनाया जाता है।
More Stories
लगातार धरातल पर उतरकर कार्य कर रही हैं पार्षद वंशिका सोनकर
उत्तराखंड में यहां पेड़ों से चिपक गई महिलाएं, सड़कों पर उतरे हजारों पर्यावरण प्रेमी
मौसम विभाग ने जताया अंदेशा, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो सकती है बारिश