देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने ‘भैया दूज’ पर्व के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- आप सभी को भाई-बहन के स्नेह, समर्पण एवं विश्वास के प्रतीक पर्व ‘भैया दूज’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। समृद्ध सनातन संस्कारों को सुदृढ़ करता यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सद्भावना, प्रेम और समृद्धि लाए, यही कामना है।

समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- पांच दिवसीय दीपावली के अंतिम दिवस पर पर्व का समापन भाई-बहन के गोरवमयी प्यार के साथ होता है, इस अद्भुत निश्छल प्रेम से पूरित पर्व भैया दूज को देशभर में बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जाता है। दीपावली के दो दिन बाद प्रत्येक वर्ष भाई दूज का पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि भाई दूज के दिन बहनें अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी आरती करती हैं तो उनकी आयु लंबी होती है। भैया दूज का यह पर्व आप सभी के लिए मंगलमय हो, ईश्वर से यही प्रार्थना है।