देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने समस्त देशवासियों को ‘विश्व वानिकी दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को ‘विश्व वानिकी दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पौधे जीवन की सुख, समृद्धि और आनंद का आधार हैं। ये धरती को जीने योग्य ही नहीं, अपितु अत्यधिक सुंदर भी बनाते है। आइए, इस अवसर पर पौधरोपण का संकल्प लें और धरा को हरा-भरा व सुंदर बनाएं।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि प्रतिवर्ष 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस का आयोजन हरियाली के महत्व को रेखांकित करने के लिये किया जाता है, ताकि जन साधारण में पौधा रोपण तथा उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता आ सके। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर आइए, हम सब मिलकर वन संपदा के महत्व को समझने और संरक्षित करने का संकल्प करें।
उन्होंने इस मौके पर समस्त देशवासियों को पर्यावरण के संरक्षण हेतु आगे आने, पेड़ लगाने व जंगलों को बचाकर भविष्य की पीढ़ी को प्रदूषण मुक्त पर्यावरण देने में सहभागी बनने की अपील की।
More Stories
बढ़ने लगी है गर्मी, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
धामी सरकार के तीन साल को कांग्रेस ने बताया निराशाजनक, कहा- भाजपा की कथनी और करनी में अंतर
उत्तराखंड में धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम ने गिनाई उपलब्धियां