November 18, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

समस्त हथकरघा बुनकरों एवं व्यवसायियों को ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : भावना पांडे

हरिद्वार। वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, उत्तराखंड की बेटी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की प्रत्याशी भावना पांडे ने ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी भावना पांडे ने कहा- समस्त देशवासियों, विशेषतौर पर हथकरघा बुनकरों एवं व्यवसायियों को ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के हर क्षेत्र के हथकरघा उद्योग की अपनी एक अलग पहचान है, जो देश की विभिन्नता में एकता का सच्चा चित्रण प्रस्तुत करती है।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि भारत का हथकरघा क्षेत्र पूरे विश्व में हमारी समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। इस भारतीय कला को एक बार फिर से नई पहचान देने उद्देश्य से भारत में हथकरघा दिवस मनाने की शुरूआत की।

जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि आज हथकरघा की कला संरक्षित हो रही है और बुनकरों के लिए अनेक अवसर तथा निर्यात के लिए बाजार उपलब्ध हैं। इससे बुनकर व हथकरघा उद्योग दोनों हीं सशक्त हो रहे हैं। हथकरघा भारतीय संस्कृति की अनमोल विरासत है, जो हमें हमारी परंपराओं से जोड़ता है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आइए, इस अवसर पर हम सभी हथकरघा उत्पादों को बढ़ावा देने व स्वदेशी अपनाने का संकल्प लें।

news