March 13, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

अधर्म पर धर्म की विजय के त्यौहार ‘होलिका दहन’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं: वंशिका सोनकर

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर की पुत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने ‘होलिका दहन’ के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस पावन अवसर पर जारी अपने संदेश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- आप सभी को अधर्म पर धर्म की विजय के त्यौहार ‘होलिका दहन’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइए, इस अवसर पर हम घृणा, अहंकार एवं बुराइयों का दहन कर सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को आत्मसात करें तथा उत्साह व उमंग के साथ इस पर्व को मनाएं।

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- असत्य, अत्याचार, अराजकता और अहंकार पर विजय के प्रतीक होलिका दहन के इस पावन पर्व पर हम सामाजिक बुराइयों का दहन कर जीवन में सौहार्द और समरसता के भाव को आत्मसात करने का संकल्प लें।

news