‘रेलवे सुरक्षा बल’ के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखण्ड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने ‘रेलवे सुरक्षा बल’ के स्थापना दिवस पर सभी वीर जवानों और समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखण्ड की बेटी भावना पांडे ने कहा, अदम्य साहस, अटूट कर्तव्यनिष्ठा और निस्वार्थ सेवा भावना के पर्याय ‘रेलवे सुरक्षा बल’ के स्थापना दिवस पर सभी वीर जवानों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! ‘यशो लभस्व’ के मंत्र से प्रेरित आपका समर्पण, ‘नए भारत’ की आधुनिक, सुरक्षित और सशक्त रेल व्यवस्था की मजबूत नींव है

जनसेवी भावना पांडे ने कहा, रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने में सदैव तत्पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के वीर जवानों की निष्ठा, समर्पण और सतत सेवा भावना ही यात्रियों के विश्वास को और मजबूत बनाती है। निरंतर सतर्कता, सतत प्रयासों से रेल यात्रियों की यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए आपकी कर्तव्य परायणता सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *