March 11, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ: डॉ. अभिनव कपूर

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस’ के अवसर पर समस्त दंत चिकित्सकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। यह दिन उन सभी दंत चिकित्सकों को समर्पित है जो समाज के लोगों को स्वस्थ मुस्कान और बेहतर मौखिक स्वास्थ्य देने के लिए समर्पित रहते हैं। दंत स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने में उनके योगदान को नमन।

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- हमारे दंत चिकित्सक केवल डॉक्टर नहीं, बल्कि मुस्कान के संरक्षक हैं। इस विशेष अवसर पर उन्हें धन्यवाद देना न भूलें। अपनी मुस्कान को बनाए रखने के लिए नियमित दंत जांच कराएं और अच्छी मौखिक स्वच्छता अपनाएं। राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस के अवसर पर आप सभी चिकित्सकों हार्दिक बधाई।

news