देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने माँ महागौरी की आराधना के पावन पर्व शारदीय नवरात्रि के आठवें दिवस पर समस्त देशवासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
इस पावन अवसर पर अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- सिद्धि और मोक्ष की अधिष्ठात्री माँ महागौरी की आराधना के पावन पर्व शारदीय नवरात्रि के आठवें दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- जगज्जननी आदिशक्ति माँ दुर्गा के अष्टम स्वरूप माँ महागौरी की आराधना से आत्मिक शांति और दिव्य शक्तियों की प्राप्ति होती है। माँ महागौरी की कृपा से भक्तों के संकल्प सिद्ध हों, सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो, यही प्रार्थना है। जय माँ महागौरी!