देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाज सेवी भावना पांडे ने ‘थल सेना दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- अपने अदम्य साहस और अद्भुत पराक्रम से माँ भारती की रक्षा करने वाले देश के वीर सैनिकों एवं समस्त देशवासियों को ‘थल सेना दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- शौर्य, पराक्रम और बलिदान की प्रतिमूर्ति ‘भारतीय सेना’ के सभी शौर्यवीरों को थल सेना दिवस की हार्दिक बधाई। राष्ट्र का गौरव और स्वाभिमान ऊंचा रखने एवं सुरक्षा के प्रति भारतीय सेना का समर्पण अनुकरणीय है। सेना दिवस पर जाबांज सैनिकों को नमन, जिनके अदम्य साहस से तिरंगा हमेशा गर्व से लहराता है।